Happy Birthday, Moussa Sissoko: A Midfield Dynamo! (15 august)

क़यामत का दिन आ ही गया
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने पिछले साल ये सोचा ही नहीं होगा की ये दिन उनको देखना पड़ सकता था.
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब जब पिछले साल इंडियन सुपर लीग टेबल को टॉप किया था तो सोचा नहीं था की अगले साल उनकी इस तरह की दुर्गति होगी
वही मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब ने पिछले साल की अपनी गलती से सीखते हुए जहां उन्होने ५ नंबर पर लीग को खत्म किया था इसबार अच्छे खिलाड़ियों को अपनी टीम में डालने की वजह से इसबार पहले नंबर पर खड़ा कर लिया है
इस सबमे सबसे बड़ा नाम ग्रेग स्टुअर्ट का है जो की स्कॉटिश प्रीमियर लीग से जमशेदपुर में पिछले साल निकला था और ग्रेग स्टुवर्ट ही वो व्यक्ति है जिन के कंधो पर बैठ कर जमशेद पुर पिछले साल की इंडियन सुपर लीग जीती थी और चैंपियन लीग एशिया में अपना स्थान पका किया था
पुर ऐसा कया हुआ था जिस कारण जमशेद पुर ११ टीम के टेबल पर १० नंबर पर आ गई
अपने स्टार खिलाड़ियों को अपने पास न रख पाना
क्या आपको पता है ग्रेग स्टुअर्ट ही एकलौते ऐसे खिलाडी नहीं है जो इस साल जमशेदपुर को छोड गए '
दूसरा नाम अलेक्स लिमा है जो ईस्ट बंगाल चले गए मिड फील्ड में भी उनका योगदान याद रखने योग था
वही मुंबई सिटी ने ग्रेग स्ट्वेअरट और प्रयाग डियाज को टीम में लेकर अपनी पूरी टीम की काया ही पलट दी
अब सबसे बड़ा प्रश्न ये है की ग्रेग स्ट्वेअरट चैंपियन लीग जाएंगे की नहीं न की जमशेदपुर या मुमबई सिटी जायगी
ये सच मे क़यामत का दिन है ग्रेग स्टुअर्ट के लिए
Comments
Post a Comment